खबरJamshedpur womens university : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर व्याख्यान...
spot_img

Jamshedpur womens university : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित, राज्यपाल के अकादमिक सलाहकार डॉ ई बालागुरुसामी व ओएसडी डॉ संजीव राय ने किया संबोधित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के आइक्यूएसी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर केंद्रित आमंत्रित व्याख्यान के एक कार्यक्रम में राज्यपाल के एकेडमिक एडवाइजर डॉ ई बालागुरुसामी एवं ओएसडी, शिक्षा डॉ संजीव राय का स्वागत किया. उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि केवल एक वर्ष की छोटी अवधि में, जेडब्ल्यूयू की वीसी डॉ अंजिला गुप्ता ने छात्रों को शिक्षा, पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों एवं पाठ्येतर उपलब्धियों में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति और प्रयास किये हैं. स्वागत भाषण आइक्यूएसी निदेशक डॉ रत्ना मित्रा ने दिया. (नीचे भी पढ़ें)

राज्यपाल के ओएसडी डॉ संजीव राय ने अपने संबोधन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बात करते हुए वर्तमान पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता के साथ-साथ क्षेत्र के अनुभव एवं क्लास रूम का मिश्रण होना जरूरी बताया. राज्यपाल के अकादमिक सलाहकार, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विद्वान शिक्षाविद डॉ ई बालागुरुसामी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के पुनरुत्थान व नैतिक गुणों पर जोर दिया. उन्होंने महिला सशक्तीकरण की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने नैतिक साहस, रचनात्मकता और रुचि की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ‘सवाल पूछना’ सीखने के लिए ज़रूरी है. (नीचे भी पढ़ें)

कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के अनुसंधान रोड मैप, ढांचागत विकास, विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी एवं शिक्षकों की सीमित संख्या के बावजूद इसकी उपलब्धियों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य छात्राओं का समग्र विकास बताया. कार्यक्रम में अनुसंधान सेल के निदेशक डॉ सुधीर कुमार साहू, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रमण्यन, एफओ डॉ जावेद अहमद, सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा, डीओ डॉ सलोमी कुजूर, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के डीन, सभी विभागों के प्रमुख, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं. मंच संचालन डॉ. नूपुर अन्विता मिंज एवं धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार राजेंद्र जयसवाल ने किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!