Jamshedpur womens university : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में आम बजट के महिला सशक्तीकरण पर प्रभाव की हुई चर्चा, पोस्ट बजट चर्चा के चौथे दिन वक्ताओं ने बजट को बताया महिला समूहों का मददगार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 3 फरवरी से जारी पोस्ट बजट चर्चा के छह दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन ‘आम बजट 2023-24 का महिला सशक्तीकरण पर प्रभाव’ विषय पर चर्चा हुई. इसमें अतिथि वक्ता कमलदीप कौर ने आम गृहिणियों का प्रतिनिधित्व किया, जबकि यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में डॉ सुधीर कुमार साहू उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

आज के सत्र की शुरुआत डीन सह विभागाध्यक्ष डॉ दीपा शरण ने की. इसके बाद श्रीमती कौर ने देश की कुछ मेधावी महिलाओं को याद करते हुए कहा कि सरोजिनी नायडू, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा आदि जैसी भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों में रहीं. निर्मला सीतारमण को देश की पहली महिला वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वां बजट पेश किया. उन्होंने केंद्रीय बजट 2023 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह महिला स्वयं सहायता समूह की मदद करता है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कोविड महामारी के दौरान इसकी अधिक जरूरत महसूस की गयी. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के बारे में बताया कि जो महिलाएं या एक बालिका, दो साल या जब तक जमा कर सकती है तो उस पर यह 7.5% का निश्चित रिटर्न देता है. टैक्स स्लैब में बदलाव से वेतनभोगी महिलाओं को अधिक बचत करने और लंबी अवधि में अधिक निवेश करने में मदद मिली है. सत्र का समापन डॉ छगनलाल अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साध हुआ. आज के सत्र में शिक्षिकाओं के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राओं भी उपस्थित रहीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!