Jamshedpur women’s university budget discussion : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में बजट पर चर्चा के दूसरे दिन उठे कई मुद्दे, अतिथि वक्ताओं ने कराधान के विविध पहलुओं पर डाला प्रकाश

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 3 फरवरी से 10 फरवरी के बीच चलनेवाले पोस्ट बजट चर्चा के छह दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद उपस्थित रहे. “कराधान की गणना 2023-24” विषय पर अतिथि वक्ता सीए जय प्रकाश हीरवाल एवं सीए योगेश कुमार अग्रवाल ने सत्र को संबोधित किया. सीए हीरवाल ने व्यय, प्रति व्यक्ति आय, डिजिटलीकरण, जन धन खाता, कराधान, व्यवसाय कर, प्रत्यक्ष कर एवं अप्रत्यक्ष कर पर चर्चा की.(नीचे भी पढ़ें)

वहीं सीए योगेश कुमार अग्रवाल ने प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर, नयी व्यवस्था, पुरानी व्यवस्था, आइटीआर दाखिल करने, छूट का दावा, अग्निवीर योजना, अधिभार, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी आदि पर प्रकाश डाला. इसके बाद अतिथि वक्ता व छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तर का दौर चला, जिनमें व्यक्तिगत टैक्स स्लैब, अदानी समूह विवाद आदि जैसे मुद्दे शामिल रहे. कॉमर्स विभाग की डीन डॉ दीपा शरण ने आम बजट 2023-24 के बारे में ज्ञानवर्धन किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में जीडीपी, राजकोषीय घाटा, सी पी आई इंडेक्स आदि बजट से संबंधित मदों के बारे में जानकारी दी.(नीचे भी पढ़ें)

कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ ग्लोरिया पुर्ती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ चर्चा सत्र का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में प्राध्यापिका श्वेता प्रसाद, प्राध्यापक सीएल अग्रवाल, अमित गुंजन एवं बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!