Jamshedpur womens university post budget session : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में छःदिवसीय पोस्ट बजट कार्यक्रम के समापन सत्र में स्टार्ट अप और एंटरप्रेन्योरशिप की चर्चा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित छह दिवसीय पोस्ट बजट चर्चा सत्र शनिवार को संपन्न हो गयी. समापन सत्र में कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी चर्चा सत्रों की समीक्षा करते हुए विभाग के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम के आयोजन कि लिए बधाई दी. समापन सत्र में सुरेश सोंथालिया एवं संतोष खेतान अतिथि वक्ता थे. (नीचे भी पढ़ें)

मुख्य वक्ता , एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान का परिचय कराया. श्री खेतान ने कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराने, व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए बीओपीटी पोर्टल, संबंधित वित्त पोषण आदि से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी. उन्होंने लोकेशन, डिमांड, मैन्युफैक्चरिंग आदि से मार्केट का आकलन करने की भी बात कही. उन्होंने स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विचार दिये, जैसे स्क्रब, क्षारीय पानी, अचार, टेनिस बॉल और इसी तरह के अनेक स्टार्ट अप, जिनमें कम पूंजी की आवश्यकता होती है. (नीचे भी पढ़ें)

दूसरे अतिथि सुरेश सोंथालिया ने वार्षिक वित्तीय विवरण पर जोर दिया, जिसमें सभी स्तर और श्रेणियां शामिल थीं. 500 करोड़ के कृषि स्टार्टअप, 157 नर्सिंग कॉलेज, डिजिटल लाइब्रेरी, आदिवासी स्कूल में भर्ती जैसे अवसर, 5जी सेवाएं, कौशल विकास योजना, बचत प्रावधान, जीएसटी, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से जीवन स्तर में सुधार, महिलाओं के लिए बचत, मुद्रा ऋण आदि की चर्चा की. उन्होंने छात्रों को इस पर रिपोर्ट लिखने और प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी प्रेरित किया.

प्रश्नोत्तर सत्र में अतिथि वक्ताओं ने छात्राओं के व्यापार करने, उसका पंजीकरण, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए जीएसटीआइएन की आवश्यकता आदि पर प्रश्नों के उत्तर दिये. समापन सत्र में डीन सह विभागाध्यक्ष डॉ दीपा शरण ने पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक बजट के बाद की चर्चा का सारांश दिया. विषय प्रवेश वित्त अधिकारी डॉ. जावेद अहमद ने कराया. उन्होंने छात्राओं को स्वरोजगार में संलग्न होकर सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया. अंत में ‘कॉम्फेस्टा 2023’ के सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ग्लोरिया पुर्ती ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!