खबरJamshedpur women’s university syndicate meeting : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को मिला यूजीसी...
spot_img

Jamshedpur women’s university syndicate meeting : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को मिला यूजीसी का 2(एफ) दर्जा, बिष्टुपुर कैंपस में हुई सिंडिकेट की तीसरी बैठक, सिदगोड़ा कैंपस की फर्निशिंग व आइसीटी कार्य पूरे करने का हुआ निर्णय

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की तीसरी बैठक सोमवार को संपन्न हुई. यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस के कॉन्फ्रेंस हॉल में कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कुलपति ने कुलसचिव डॉ अविनाश कुमार सिंह एवं वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद को उनके पदभार ग्रहण करने के बाद औपचारिक बधाई दी. इसके बाद उन्होंने सदन को  बताया कि पिछली बैठक के निर्णयों के आधार पर सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने पहले सिदगोड़ा कैंपस की तकनीकी जरूरतों को सदन के सामने रखा, जिसके अनुसार सिदगोड़ा कैंपस के आइसीटी कार्य शीघ्र पूरे कराने का निर्णय लिया गया. कुलपति ने सदन के सदस्यों को वीमेंस यूनिवर्सिटी को 2(f) का दर्जा मिलने की जानकारी दी, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया. (नीचे भी पढ़ें)

बताते चलें कि यूजीसी की 2(f) का दर्जा प्राप्त हो जाने के बाद यूनिवर्सिटी अब एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू) का हिस्सा बन पाएगी एवं उसे मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान के रूप में अब इंटरनेशनल एक्सपोजर भी मिल पाएगा. इससे यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सीधे एमओयू भी कर पायेगी. कुलपति डॉ गुप्ता ने बताया कि एनइपी – 2020 के विजन के तहत संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण एवं उन्हें वैश्विक मानदंडों के अनुकूल बनाना भी शामिल है. यह दर्जा यूनिवर्सिटी के उस सपने को साकार करने में मददगार साबित होगा. कुलपति ने यूनिवर्सिटी के जल्द ही 12(B) का दर्जा मिल जाने की भी उम्मीद जतायी. (नीचे भी पढ़ें)

आज की बैठक में कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता के अलावा गवर्नर नॉमिनी प्रो सतीश्वरप्रसाद सिन्हा, कुलसचिव डॉ अविनाश कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, कुलानुशासक डॉ सुधीर कुमार साहू, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ जावेद अहमद एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सबीहा युनुस शामिल रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading