Jamshedpur womens university valentine day : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने ‘जाय ऑफ गिविंग- डे ऑफ लव” के रूप में मनाया वैलेंटाइंस डे, साकची आशीर्वाद भवन के बुजुर्गों के साथ काटा केक, उनमें बांटीं गयीं सामग्रियां

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं ने बुधवार को साकची ओल्ड एज होम ‘आशीर्वाद भवन’ में ‘जॉय ऑफ गिविंग-डे ऑफ लव’ के रूप में वैलेंटाइंस डे मनाया. कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विगत सोमवार से मंगलवार पूर्वाह्न तक संग्रहित की गयी सामग्रियों को ओल्ड एज होम में रहनेवाले बुजुर्गों में वितरित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद और सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा ने एमबीए विभाग के शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ आशीर्वाद भवन का दौरा किया. सभी ने वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ केक काट कर कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए खुशी और प्यार साझा किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन एमबीए विभाग की प्राध्यापिकाओं डॉ श्वेता प्रसाद एवं डॉ केया बनर्जी ने किया.

बीएड–एमएड की छात्राओं का इंडक्शन मीट आयोजित

वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2022-24 के बीएड व एमएड की छात्राओं का इंडक्शन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता के निर्देशन में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद कुलसचिव डॉ अविनाश कुमार सिंह एवं सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा ने नवोदित छात्राओं को संबोधित किया. कुलसचिव ने शिक्षण कौशल की बारीकियों को समझाया, जबकि सीवीसी ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ संजय भुइयां ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका डॉ कुमारी अनुराधा ने किया. मंच संचालन प्राध्यापिका डॉ अरुणिमा कुमारी ने किया. दूसरे सत्र में प्राध्यापिका डॉ शहला जबीन एवं डॉ त्रिपुरा झा ने क्रमशः एमएड व बीएड के पाठ्यक्रम की चर्चा की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!