
जमशेदपुर : जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को केंद्र की मोदी सरकार में इस्पात मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार के नेतृत्व में साकची स्थित कार्यालय में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और सभी ने नये मंत्री को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जदयू युवा के राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल प्रभारी निर्मल सिंह मौजूद थे. कौशल व निर्मल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इससे जदयू कार्यकताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है. उम्मीद है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पार्टी और ऊंचाई हासिल करेगी. साथ ही आने वाले दिनों में जदयू प्रदेश से लेकर देश स्तर में नये मुकाम हासिल करेगी. लड्डू वितरण में निर्मल सिंह, कौशल कुमार के साथ अमित कुमार, सन्नी, अजय कुमार, महिला मोर्चा की महासचिव पूनम कुमारी, योगेश शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.