jamshedpur-पीसी व पीएनडीटी एक्ट जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के रविन्द्र भवन सभागार मे पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के जागरूकता एवं एक्ट के पूर्ण अनुपालन करने के उद्देश्य को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले के उप विकास आयुक्त, एडीएम, सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान देश, राज्य और पूर्वी सिंहभूम जिले मे लिंग के अनुपात, कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंग जांच की विस्तृत जानकारी दी. वहीं मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौजूद लोगों से एक्ट के सख्ती से अनुपालन एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु सभी के सहयोग की अपील की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका और सहिया इस एक्ट के सख्ती से अनुपालन हेतु सहयोग एवं इस तरह जांच आदि पर रोक लगाने हेतु सही समय पर सक्षम पदाधिकारी को छुप छुपाये जाने की सूचना देने कहा गया. उन्होंने कहा कि तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी एवं हमारा समाज मिलकर एक्ट का अनुपालन करवाकर कन्या भ्रूण हत्या को रोकने मे मदद की अपील की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!