खबरjamshedpur-world- deaf- day मानो फिरंगी औऱ यशपाल की जिदंगी लौट आई, अब...
spot_img

jamshedpur-world- deaf- day मानो फिरंगी औऱ यशपाल की जिदंगी लौट आई, अब दुनिया की आवाज़ उनके कानों तक औऱ उनकी आवाज़ दुनिया तक पहुंचेगी,विश्व बधिर दिवस और भाजपा के सेवा पखवाड़ा पर कुणाल षाड़ंगी की पहल, दो वृद्ध बधिरों को दी गईं डेढ़ लाख से ज्यादा की कीमत की कान की दो मशीनें, देखें video

राशिफल

अन्नी अमृता
जमशेदपुर: आज वर्ल्ड डेफ डे है यानि विश्व बधिर दिवस और साथ ही पीएम मोदी के जन्म दिन को लेकर पूरे देश में भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है.ऐसे में इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता था जब जमशेदपुर के फिरंगी पासवान और यशपाल शर्मा कान से पूरी तरह सुनने लगे.ऐसा संभव हो पाया डेढ़ लाख से भी ज्यादा कीमत की उन कान की दो मशीनों से जो उन्हें पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षांड़गी की पहल पर आज विश्व बधिर दिवस पर प्रदान की गईं.पिछले दिनों परसुडीह में आयोजित हेल्थ कैंप में रांची से आए डॉक्टर हर्ष कुमार ने वायदा किया था कि कम से दो सबसे जरूरतमंद लोगों को वे कान की ये महंगी मशीन उपलब्ध कराएंगे.आज वो वायदा पूरा करने के लिए वे खुद रांची से मशीन लेकर पहुंचे.कुणाल षाडंगी ने बताया कि जब उन्होंने दोनों वृद्ध की कहानी सुनी तब ही तय कर लिया था कि सेवा पखवाड़े में ही दोनों को सबसे पहले किसी तरह सहायता मुहैया कराई जाएगी.उस दिन के शिविर में इनकी जांच भी हुई थी जिसके बाद डॉक्टर ने बताया था कि इनको ऐसे मशीन की सख्त जरूरत है.फिरंगी पासवान किसी तरह मजदूरी कर गुजर बसर करता था लेकिन धीरे धीरे बिल्कुल न सुन पाने की वजह से वो काम भी हाथ से जाता रहा.(नीचे भी पढे)

किसी ने उसको एक मशीन उपलब्ध कराई जिससे कोई फायदा नहीं हुआ.आज जब उन्हें मशीन मिली तब वे सामने वाले के काफी धीरे बोलने पर भी सुन पा रहे थे जो उन्हें अचंभित कर रहा था. कुणाल षाड़ंगी ने खुद धीरे से बोलते हुए बातचीत कर जांचा. उधर जमशेदपुर के दस नंबर बस्ती के रहनेवाले यशपाल शर्मा भी बिल्कुल सुन नहीं पाते थे.वायदे के मुताबिक उनको भी आज डेढ़ लाख के मूल्य से ज्यादा की कान की मशीन मिली जिसे पाकर वे काफी खुश और उत्साहित हुए. उन्होंने अपने विषय में बताया कि कैसे वो परिवार द्वारा सुधि न लेने से ओल्ड एज होम में रहने को विवश हैं.यह सुनकर सबकी आंखे भर आईं. अब मशीन पाकर वे प्रफुल्लित हैं और वर्ल्ड डेफ डे के दिन पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और डॉ हर्ष कुमार काफी संतोष महसूस कर रहे हैं.(नीचे भी पढ़े)

मशीन के बारे में:दोनों वृद्धों को phonak Bolero-70 hearing aid मशीनें दी गईं हैं.ये मशीनें बहुत उच्च गुणवत्ता वाली होती हैं जिनकी कीमत डेढ लाख से ज्यादा होती है.डॉ.हर्ष कुमार ने ईएनटी सेंटर, रांची और स्पीच एंड हियरिंग प्राईवेट लिमिटेड के सौजन्य से दो मशीनें उपलब्ध कराईं.(नीचे भी पढ़े)

विश्व बधिर दिवस के बारे में:विश्व बधिर दिवस बधिरों के अधिकारों को लेकर समर्पित होता है.इस दिन बधिरों के लिए कार्यरत लोग या संस्थाएं बधिरों के अधिकार के लिए अनवरत कार्य करने के संकल्प को दुहराती हैं.इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज को बधिरों के प्रति जागरूक करना है ताकि सामान्य लोग ऐसे लोगों की तकलीफों को समझते हुए सहयोग करें.1958 में द वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ द डेफ ने ‘वर्ल्ड डेफ डे’की शुरूआत की थी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading