खबरJamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, सरायकेला के इंस्टीट्यूट फॉर...
spot_img

Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, सरायकेला के इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मना विश्व पर्यावरण दिवस, पौधरोपण समेत कई कार्यक्रम आयोजित

राशिफल

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज के एनसीसी विभाग ने प्रभात फेरी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की एनसीसी इकाई ने कॉलेज परिसर से प्रभात फेरी के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सीटीओ प्रीति ने किया। प्रभारी प्राध्यापक डॉ.सुधीर कुमार साहू ने बताया कि पृथ्वी ही एक मात्र ग्रह है जिसमें जीवन संभव है। इसका कारण यहां का पर्यावरण है । विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है । विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरण मुद्दों को देखना है। इस अभियान में वीमेंस कॉलेज के 50 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया और कैडेटों द्वारा कॉलेज परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। (नीचे भी पढ़ें)

करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया वृक्षारोपण
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर करीम सिटी कॉलेज, साकची की एनएसएस इकाई द्वारा गांधी मैदान, मानगो में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार, करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज एनएसएस स्वयंसेवक बिशाखा कुमारी, हर्षित अग्रवाल, सुशीला साहू , प्रियंका सिंह, निशा खातून,जेबा परवीन, नसरीन बनो, आयुष, शुभम कुमार, आयुष साहू , विशाल शर्मा, मानव घोष आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने मिलकर गांधी मैदान,मानगो में पौधारोपण किया | प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभी स्वयंसेवकों को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व एवं इसे मनाने के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पर्यावरणीय समस्याओं जैसे ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण ग्लेशियरों का पिघलना आदि समस्याओं पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। इसके बाद मुख्य अतिथि निशांत कुमार ने सभी से अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। साथ ही उन्होंने पर्यावरण समस्याओं से निपटने के उपायों को भी साझा किया एवं सभी स्वयं सेवकों से पर्यावरण समस्याओं का समाधान करने में निजी स्तर अपना योगदान देने के लिए भी आग्रह किया। एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का शपथ लिया। इसके अलावा गांधी मैदान एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में भी पौधारोपण करने का लक्ष्य भी रखा गया। धन्यवाद ज्ञापन में सैयद साजिद परवेज ने सभी को बताया कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वे भविष्य में ऐसे वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। इस प्रकार करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर गांधी मैदान,मानगो में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन हुआ। (नीचे भी पढ़ें)

विश्व पर्यावरण दिवस पर आईएफई में वेबिनार आयोजित, केयू की पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला महंती हुई शामिल
सरायकेला : इंस्टिट्यूट फॉर ऑर्गनाइजेशन (आईएफई) ने संरक्षण जैव विविधता को बढ़ावा देने के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया. इस दौरान स्वागत भाषण आईएफई की प्रिंसिपल डॉ‌ स्वीटी सिन्हा द्वारा किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) शुक्ला महंती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा वृक्षारोपण मानव जाति का लक्ष्य होना चाहिए. वहीं संसाधन व्यक्ति तुलिका महंती ने टिकाऊ फैशन शब्द पर प्रकाश डाला जो कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने में मदद करेगा और एयरपोर्ट लुक पर भी जोर दिया, जिसका अर्थ है कि मशहूर हस्तियों द्वारा एक ही कपड़े का कई बार उपयोग करना. उन्होंने बताया कि हमें अपने स्वभाव के अनुकूल होने की जरूरत है और परिवर्तन हम में से प्रत्येक के साथ शुरू होता है. वहीं डॉ. श्वेता प्रसाद ने आवश्यकताओं को अपनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के बारे में बात की, और डॉ. सी.एल. अग्रवाल ने साइकिल के उपयोग, कचरा प्रबंधन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करना मानव समाज का लक्ष्य होना चाहिए. सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने जैव विविधता के महत्व पर सक्रिय चर्चा की और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग और मानव कल्याण विशेष रूप से सुरक्षा और जीवन की गुणवत्ता, जूट बैग के उपयोग, वृक्षारोपण आदि के बीच महत्वपूर्ण संबंधों पर प्रकाश डाला. आईएफई के निदेशक आर.एन.महंती ने ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बात की और पृथ्वी के तापमान को कम करने के लिए, लोगों को नदी को साफ रखने और वनों की कटाई को नियंत्रित करने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को नियंत्रित करने के उपाय करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के अंत में आईएफई के सहायक प्रोफेसर श्राबोनी मजूमदार द्वारा धन्यवाद दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

मिसेज केएमपीएम वोकेशन कॉलेज में मना विश्व पर्यावरण दिवस : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया गया। यह एनएसएस और एनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयासों द्वारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा एवं एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के साथ-साथ एनएसएस गीत को गाकर किया गया। एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर , मिसेज शशी किरण तिवारी ने स्वागत भाषण देकर सम्मानित डॉक्टर गंगाधर पांडा,एवं डॉक्टर दारासिंह गुप्ता एवम सभागार में उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया। तत्पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर माला मंध्यान(आई क्यू ए सी को ऑर्डिनेटर) ने विश्व पर्यावरणदिवस की महत्व पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर कॉलेज में only one earth theme पर पोस्टर एवम स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसके जजमेंट सम्मानित अतिथियों द्वारा ही किया गया ।कार्यक्रम के शुरुवात में रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण करके की गई, जिस में विद्यार्थियों एवम शिक्षको ने काफी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।चूंकि कॉलेज में ग्रीष्मावकाश एवम ऑनलाइन क्लासेस चल रही है ,लेकिन इस कार्यक्रम में सभी लोगो ने कॉलेज में आकर बड़ी संख्या में भाग लेकर पर्यावरण के बारे में अपनी जागरूकता दिखाई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही था की जब मानव जीवन प्रकृति की ही देन है तो हम मनुष्यो का भी कर्तव्य है की इस मां रूपी प्रकृति की संरक्षण में कोई कोताही न बरते।खुद सजग रहे एवम जन जागरण भी फैलाए।हमारे कोल्हान कुलपति ,की इस कार्यक्रम में शिरकत से , एवम उनके वक्तव्य से युवाओं में एक नई चेतना जाग उठी।विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखते बना।कुलपति ने अपने भाषण में युवा वर्ग को बहुत ही प्रेरणास्पद प्रसंग द्वारा जीवन मूल्य की तरफ सजग किया। उन्होने एक प्रसंग द्वारा नई पीढ़ी को संदेश दिया की आज हम विभिन्न तरह की फलों का स्वाद ले पा रहे है क्योंकि हमारे बुजुर्गो ने हमारे लिए वृक्षारोपण किया, आप भी बड़ी संख्या में में अपने जीवन में वृक्षारोपण कीजिए ताकि हमारी अगली पीढ़ी भी इस से लाभान्वित हो।संस्कृत के श्लोकों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को भी समझाया।विद्यार्थी उनके अभिभाषण को अभिभूत होकर आत्मसात कर रहे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियों का एवम शिक्षको का योगदान रहा।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम उर्वशी कुमारी,द्वितीय टिंकू कुमार एवम तृतीय मुस्कान कुमारी विजेता रही।कार्यक्रम में एनएसएस सलाहकार अजय पाठक,शबनम अली,अनीश रानी,संगीता,लता व पूनम मिश्रा,टीचर्स उपस्थित थे। ऑफिस स्टाफ हरपाल जी एवम सूरज की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया। (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज : समय की समीचीनता को देखना हो रविवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में जिस तरह से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया वह देखने योग्य था. जिस तरह से आज हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है ,तथा पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं उस दृष्टि से देखा जाए तो हमारा पृथ्वी जल्द ही जल मग्न होने वाला है, इसके लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है, इन्हीं जिम्मेदारियों को विधिक स्तर पर भी जागरूक करने के लिए को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने परिसर की साफ सफाई की ,छात्रों ने विभिन्न प्रकार के लगभग 50 पौधे लगाए ,इस अवसर पर सर्किट हाउस एरिया में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई ,जिसमें छात्रों ने अपने हाथों से पर्यावरण रक्षा के संबंध में लिखे गए संदेश लिए हुए थे, यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक चला ,इस अवसर पर 1972 के स्टॉकहोम्स अभीसमय के महत्व को बताते हुए प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार ने स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार एक मानवाधिकार के साथ मूल अधिकार भी है के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी ,वही कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर संजीव कुमार बिरुली ने पर्यावरण का अधिकार को कर्तव्य में बदलने की जरूरत को रेखांकित किया ,पर्यावरण विधि के प्रोफेसर श्री राजू भगत ने इसके व्यवहारिक पक्ष को रेखांकित करते हुए पौधारोपण के कार्य को सामुदायिक स्तर पर करने के महत्व को बताया, इस अवसर पर इस छात्र छात्राओं का सहयोग अभूतपूर्व रहा इनमें अमर कुमार तिवारी, अशोक कुमार, सुदीप कुमार, सागर, विवेक कुमार सिंह ,रूही कुमारी ,मोहन गोप ,अमित मुखी, मीनाक्षी स्वामी सुजाता मुखर्जी, नौरीन ,फातिमा, रोहित मुखर्जी, सरिता, विनोद कुमार ,जयशंकर, लखन आदि शामिल थे।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading