Jamshedpur – उलीडीह में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुन: की गयी लिखित शिकायत, 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर में स्कूटी चला रही युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सोमवार को उलीडीह थाना प्रभारी को पुन: लिखित शिकायत की गयी है. वहीं इस मामले को लेकर भाजपाई भी विरोध में उतर गये और साजिद और उसके साथी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. वहीं युवती ने बताया कि सोमवार को पुन: थाना प्रभारी के पास लिखित शिकायत की गयी है. जिसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वसन दिया है. (नीचे भी पढ़ें)

गौरतलब है कि टिप्पणी का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के युवकों ने युवती के साथ मारपीट की और छेड़खानी की है. युवती के कपड़े फाड़ दिए. घटना रविवार की शाम 4:30 बजे की है. सूचना मिलने पर विहिप नेता अभिषेक कुमार व बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. बाद में मामला बिगड़ने पर पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर ली और मारपीट व छेड़खानी करने के आरोपी साजिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. देर रात तक लोग थाने पर जमा रहे. विहिप नेता अभिषेक कुमार का कहना है कि जहां युवती स्कूटी से अपने मायके आ रही थी. (नीचे भी पढ़ें)

इसी बीच वहां अब्दुल कलाम स्कूल के पास उससे छेड़खानी की गयी. आरोप है कि यहां मुस्लिम युवक ने अड्डेबाजी करते हैं. उन्होंने ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसका विरोध करने पर परिवार की महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!