जमशेदपुर : पासवा के मुख्य संरक्षक एवं निजी विद्यालयों के शुभचिंतक, शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीर एवं शिक्षा की बेहतरी के लिए निरंतर सकारात्मक सोच के साथ प्रयासरत रहने वाले झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का जन्मदिन समारोह का आयोजन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेशन पासवा की ओर से आयोजित समारोह में जिलाध्यक्ष रमन झा ने मंत्री के जन्मदिन का केक बच्चों के साथ काटा. इस अवसर पर अंकिता तिवारी, सुमन कुमारी, रेखा कुमारी, कमलकांत, स्नेहा, श्वेता शर्मा, नेहा दुबे, समेत अन्य उपस्थित थे। बच्चों के बीच केक और चॉकलेट का वितरण भी किया गया.