जमशेदपुर : जमशेदपुर के कीताडीह स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक गीत, नृत्य, संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे अभिभावकों ने भी सराहा. (नीचे भी पढ़ें)
जेवियर पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार समारोह में जिला पार्षद कविता परमार ने मुख्य अतिथि एवं जेवियर स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बच्चों को आत्मविश्वास एवं जीत के लिए सतत प्रयास का पाठ पढ़ाया. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर जेवियर ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह, आरजे वेलफेयर सोसायटी की चेयरपरसन पूनम झा, कोषाध्यक्ष जगमोहन दुबे, सदस्य सुभाष उपाध्याय, विद्यालय के सचिव रमन झा, उप प्राचार्या अंकिता तिवारी, सीनियर कोऑर्डिनेटर सुमन शर्मा समेत अन्य अनेक लोगों ने भी शिरकत की. समारोह में शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया, जिसमें अंकिता तिवारी को चेयरपरसन्स अवार्ड, आकांक्षा दुबे को सेक्रेटरी अवार्ड, सुमन कुमारी को टीचर ऑफ द ईयर, अलका कुमारी को मोस्ट पंक्चुअल टीचर, रेखा शर्मा को मोस्ट एक्टिव टीचर एवं सिमरन कुमारी को बेस्ट टीचर एकेडमिक्स का सम्मान प्रदान किया गया.