
जमशेदपुर: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर योगी यूथ ब्रिगेड की एक आवश्यक बैठक गोलमुरी स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष समरेश सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मनोज मांझी ने किया. बैठक समरेश सिंह ने बताया कि आगामी 05 जून को हिन्दू ह्रदय सम्राट, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महतं योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बारीडीह क्लब हॉउस में पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा. ताकि जरुरतमन्दो को इसका लाभ मिल सकें. बैठक के अंत में सर्वसम्मति से जमशेदपुर महानगर कमिटी का पुर्नगठन किया गया जिसमे अनूप तिवारी को महानगर अध्यक्ष बनाया गया.
योगी यूथ ब्रिगेड जमशेदपुर महानगर कमिटी: महानगर अध्यक्ष – अनूप तिवारी,प्रवक्ता – प्रशांत बाजपेयी, उपाध्यक्ष – सन्नी शर्मा, विशाल सिँह, मुकेश गुप्ता, कुंदन यादव, कृष्णमोहन सिंह, महासचिव – विवेक सिंह,संयुक्त सचिव – अभिषेक मंडल, मनीष चतुर्वेदी, सचिव – आशीष चंद्रा, मुन्ना पाठक, शैलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष – मिथलेश साहू को बनाया गया है. इस बैठक में मुख्य रूप से समरेश सिंह, मनोज मांझी, श्रीकांत सिंह, रौनक सिंह, अनूप तिवारी, विशाल सिंह, सन्नी शर्मा, शैलेश गुप्ता, मिथलेश साहू, अभिषेक मंडल, मनीष चतुर्वेदी, विवेक सिंह, प्रशांत बाजपेयी, कृष्णमोहन सिंह, मुन्ना पाठक आदि उपस्थित थे.
