

जमशेदपुर : योगी यूथ बिग्रेड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष समरेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन सह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर बारीडीह क्लब हॉउस मे पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मलखान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा के वरीय नेता अभय सिंह, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय, भाजपा नेता विकास सिंह, भाजपा नेता शंकर रेड्डी, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, जम्बू अखाडा के संरक्षक बंटी सिंह, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिव पूजन सिंह, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, सवर्ण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबू वीरेंद्र सिंह ने योगी यूथ ब्रिगेड के द्वारा मानवता के लिए किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की एवं सदैव साथ रहने का आश्वासन दिया. (नीचे भी पढ़ें)


इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जमशेदपुर के बागबेड़ा से नवनिर्वाचित जिला पार्षद डॉ कविता परमार एवं गोविंदपुर से डॉ पारितोष सिंह को भगवा वस्त्र ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. शिविर में करीब 325 लोगों की आंखों की जाँच की गयी. कार्यक्रम मे काफ़ी संख्या मे महिलाओ की भी उपस्थिति थी. शिविर के आयोजन में महानगर अध्यक्ष अनूप तिवारी, राजेश सिंह, श्रीकांत सिंह, अभिषेक सिंह, रौनक सिसोदिया, अमरेश सिंह, झून्ना सिंह, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, पवन सिंह, विशाल सिंह, मनोज मांझी, अनिशा सिन्हा, नमिता उपाध्याय, पीहू सिंह, विवेक सिंह, अमर सिंह, बलदेव सिंह, अर्जुन सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, वरुण सिंह, अनूप सिंह, प्रदीप सिंह, सतीश गुप्ता, पिन्टू कुमार, मनीष कुमार, संतोष सिंह, मिथिलेश साहू समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.