परसुडीह में कुएं में मिली महिला की तैरती लाश, सनसनी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी लोको कॉलोनी के शिव मंदिर परिसर में स्थित कुएं में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इधर स्थानीय लोगों ने कुएं में महिला का शव होने की सूचना परसुडीह थाना पुलिस को दी. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. वैसे महिला कौन है, कैसे कुएं में पहुंची यह बताने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर धोने के लिए जैसे ही पानी लाने के लिए कुए पर गए तभी कुएं में एक महिला का शव तैरता हुआ नजर आया. जिसकी सूचना थाना को दी गई. वैसे परसुडीह थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. वैसे पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!