जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रीय यूथ कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधीक्षक निशू कुमारी को एक ज्ञापन सौंप कर जिले में आरटीई के तहत बीपीएल कोटा के तहत पारदर्शी तरीके से 25 फीसदी गरीब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने की मांग की है ताकि अफभिभावकों को शिक्षा विभाग से लिये सभी नामांकन पत्र विद्यालयों को भेजे जाने की संतुष्टि मिल सके. (नीचे भी पढ़ें)
विदित हो कि सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है, किन्तु आरटीई के तहत बीपीएल बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हो पायी है. यूथ कांग्रेस ने ज्ञापन में जिला शिक्षा अधीक्षक से सभी विद्यालयों की सूची प्रकाशित करने की मांग भी की है ताकि उन विद्यालयों में कितने विद्यार्थियों का आरटीई के तहत नामांकन हुआ, इसकी जानकारी भी मिल सके.(नीचे भी पढ़ें)
यूथ कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि चार दिन के अंदर यह सूची प्रकाशित नहीं की गई तो यूथ कांग्रेस जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेगी और जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में तालाबंदी करेगी. ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महासचिव ऋषभ श्रीवास्तव, अध्यक्ष नवनीत मिश्रा, राशिद करीम, अजीत भारती, इरशाद हैदर, सोनू भाटिया, विशाल एवं अन्य लोग शामिल थे.