
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी के पास अवैध महुआ शराब पीने से संतोष प्रसाद नमक व्यक्ति की मौत हो गई. इधर मौत के खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया की संगीता देवी द्वारा अवैध महुआ शराब बेचा जाता है, जिसे पीने से संतोष की मौत हो गई है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
परसुडीह थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने संगीता के घर की तलाशी ली, पर घर में कुछ नही मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि हंगामा का फायदा उठाकर घर में रखे शराब को छुपा दिया गया. लोगों ने परसुडीह पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार अवैध महुआ शराब की शिकायत की गई थी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण आज संतोष की मौत हो गई. अगर पुलिस कार्रवाई करती तो आज संतोष जीवित होता. कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष अक्सर संगीता के घर महुआ शराब पीने जाता था. आज दोपहर वह महुआ शराब पीने के बाद घर पर ही गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घर के लोगों ने संतोष को उठाकर घर के बाहर फेंक दिया. इस मामले में जब थाना प्रभारी राजेंद्र दास से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया.