जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित आदित्यपुर खरकई नदी में एक युवक ने डूबकर जान देने की कोशिश की है. बताया जाता है कि बिष्टुपुर बेली बोधनवाला गैरेज की ओर से लड़का आया और नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद लोगों ने काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. लड़का कौन है, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद टाटा स्टील के गोताखोर को बुलाया गया, जिसकी मदद से देर रात तक उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि 12 साल का लड़का है. उसका कपड़ा वगैरह मिली है. टाटा स्टील के तैराक मजहरुल बारी ने उसकी तलाश की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोताखोर अब तक पता नहीं लगा पायी है.