जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में पीएम मॉल में मूवी देखने गया सिदगोड़ा के सिंधु रोड का रहने वाला युवक राजा ठाकुर रविवार की दोपहर से गायब है. वह रविवार की दोपहर घर से निकला था. घर पर उसने पीएम मॉल में मूवी देखने जाने की बात कही थी. देर रात तक युवक नहीं लौटा तो युवक के परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया. युवक राजा ठाकुर की मां बबीता देवी ने बताया कि उधर से किसी दूसरे युवक ने फोन उठाया और बताया कि राजा ठाकुर अपना फोन उसके यहां भूल कर चला गया है. इसके बाद युवक ने फोन काट दिया और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया. सविता देवी को आशंका है कि उसका बेटा किसी मुसीबत में है. (नीचे भी पढ़ें)
बबीता देवी ने मामले की शिकायत सिदगोड़ा थाना में की है. लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले की छानबीन नहीं शुरू की है. बबीता देवी सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. बबीता देवी ने पुलिस को बताया कि अक्सर उसके पास धतकीडीह का रहने वाला मुदस्सिर और बर्मामाइंस का रहने वाला पृथ्वी नाम का युवक आया करता था और अपनी कार से राजा ठाकुर को घुमाने ले जाता था.