जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर झारखंड सरकार द्वारा संशोधित गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद जमशेदपुर समेत आसपास के हिस्सों में छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर शुरू हो गयी है. इस कार्य में विभिन्न स्वयेंसेवी संगठन व राजनीतिक दल भी जोरशोर से जुटे हैं.

बडौदा घाट पर माई दरबार सेवा संघ व युवा शक्ति की टीम ने चलाया सफाई अभियान
जमशेदपुर : माई दरबार सेवा संघ और युवा शक्ति की टीम ने बुधवार की सुबह बागबेड़ा के बड़ौदा घाट और सीढ़ी घाट में छठ महापर्व के निमित्त सफ़ाई अभियान चलाया। युवाओं ने लगभग चार घंटों की अथक सफ़ाई के बाद नदी से भारी तादाद में कूड़े और विसर्जित पूजन अवशेषों को निकालकर इकठ्ठा किया। स्थानीय निकाय और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से युवाओं में नाराज़गी दिखी। बागबेड़ा, हरहरगुट्टू क्षेत्र के लोग इन्हीं घाटों पर महापर्व छठ मनाने के लिये जुटते हैं। ऐसे में अबतक प्रशासन की ओर से बड़ौदा घाट, सीढ़ी घाट इत्यादि की सफ़ाई और चौबन्ध व्यवस्था के लिए जरूरी प्रयास नहीं की जा रही है। माई दरबार सेवा संघ और युवा शक्ति टीम से जुड़े युवाओं ने काफ़ी मेहनत कर के घाट और नदी की सफ़ाई की है, किंतु वह अपर्याप्त है। युवाओं ने जिला प्रशासन से अत्यावश्यक सहयोग का आग्रह किया है। सफ़ाई अभियान में मुख्य रूप से पवन ओझा, संदीप सिंह, सोनू सिंह, संतोष ठाकुर, राहुल कुमार, कोची, विशाल, सुभम पांडेय, अभिषेक ओझा समेत अन्य उपस्थित थे। (आगे की खबर नीचे पढ़ें)

जुगसलाई की श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति ने तेज किया घाट निर्माण कार्य
श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति के द्वारा प्रशासन का दिशा निर्देश आने के बाद छठ पूजा की तैयारी हेतु घाट का निर्माण तेज कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले तक घाट की साफ सफाई रास्तों की बेरी के तीन एवं अन्य कार्य किए जा रहे थे, परंतु कोविड के कारण सरकार के आए दिशा-निर्देश और कार्यों को बंद करा दिया गया था। पुनः निर्देश आने पर कार्य को युद्ध स्तर पर नदी के साफ-सफाई घाटों का समतलीकरण रास्ते की बैरिकेडिंग एवं प्रकाश की व्यवस्था समिति के द्वारा की जा रही है। कोविड-19 कोलकाता से बहुत सामानों का आना इस बार नहीं हुआ। अतः समिति इस थोड़े समय में अपनी ओर से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने हेतु कृत संकल्पित है। समिति के द्वारा व्रतधारियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम प्रकाश की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक विजय सिंह पप्पू अध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, अमर सिंह महासचिव, राकेश सिंह नारायण सिंह, सतीश जयसवाल, सतीश गोयल, राजीव रंजन सिंह, मोना गोराई, संतोष दुबे, पिजन सिंह, विक्रम सिंह, संकटा, रमेश, दुर्गा देवी, विमल शर्मा, श्याम गुप्ता, जितेंद्र बरनवाल, मनोज शर्मा, राजीव सिन्हा, अरुण महतो समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने की विभिन्न घाटों की सफाई
कांग्रेस ओबीसी के कोल्हान प्रभारी, एकता संघ एवं डीएस यूनिट ब्वॉयज क्लब के धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में बिष्टुपुर खरकाई ब्रिज, बेली बोधनवाला गैरेज दुर्गा पूजा घाट में तमाम साथियों के साथ सफाई किया गया। श्री सोनकर ने कहा कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिये घाटों की सफाई करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ताकी छठवर्ती माताओं और बहनो को घाटों पर पूजा करने मे कोई परेशानी ना हो वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र सोनकर ने झारखंड सरकार का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने फैसले पर दोबारा विचार कर लोगो की आस्था का खयाल रखा गया है। इस कार्यक्रम में जीतू यादव, प्रकाश बैरवा, संजय पांडे, रवि प्रसाद, अमित दुबे, समीम गद्दी, अमित घोष, दानिश उद्दीन, मूल उदास, सुशील, बिल्ला सिंह, सनी, अभय, हुल, किशन, करण, शान, गोलू रोहन, रविंद्र दास, गणेश गुप्ता, मनोहर ठाकुर, बिट्टू प्रसाद, अमन, रजक, विजय दास, अजय कश्यप समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने करायी विभिन्न तालाबों की सफाई, कृत्रिम तालाबों में करेंगे टैंकर से जलापूर्ति
छठ पर्व मनाने को लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन में संशोधन के बाद भाजपा नेता व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा अपने इलाके में छठ घाटों की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था का काम तेजी से कराया जा रहा है। कारगिल तालाब तथा ढापू तालाब की साफ-सफाई का काम आज पूरा कर लिया गया. इसके अलावा इलाके में स्थित अन्य कृत्रिम तालाबों का भी निरीक्षण कर उन्होंने वहां छठ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कल से अपने निजी टैंकरों द्वारा इन कृत्रिम तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू करायेंगे, ताकि शुक्रवार को यहां व्रतियों को कोई परेशानी न हो। इस दौरान श्री सिंह के साथथ शिव हांसदा, महेश, नरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विधायक मंगल कालिंदी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विवेक नगर, छोटा गोविंदपुर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया और छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित छठ घाट कमेटी के सदस्यों ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विधायक ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखें। विधायक ने वहां उपस्थित लोगों को चार दिवसीय छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि छठ कठिन तपस्या, पवित्रता एवं अनुशासन का महापर्व है। इस महापर्व को पूरी पवित्रता और अनुशासन के साथ मनाएं।

निर्माण ने 500 व्रतियों में किया नि:शुल्क साड़ी व लौकी का वितरण
सामाजिक संस्था निर्माण के द्वारा लोक आस्था एवं सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के निमित्त सेवार्थ शिविर का आयोजन चार स्थानों पर किया गया। इसमें शीतला मंदिर बाबा कुट्टी, बाग़बेड़ा डीबी रोड श्रीश्री छठ पूजा समिति, गाँधीनगर एवं हरहरगुट्टु महादेव मंदिर पूजा समिति शामिल है। संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के बीच 500 व्रतधारी के बीच निःशुल्क साड़ी एवं लौकी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि उपेन्द्रनाथ सरदार (राजू) ने अपने संबोधन मे कहा की आस्था का महापर्व छठ सावधानी पूर्वक मनाना है। कोविड 19 को देखते हुए। संस्था के विजय सिंह, लक्ष खीरवाल, छात्र नेता सह महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार, सुमित शर्मा, महादेव मंदिर समिति के संरक्षक विजय सिंह, विनय तिवारी, पूर्व सैनिक मनोज सिंह, कन्हैया प्रसाद, मुकेश सिंह, अनिल ठाकुर, धर्मेन्द्र चौहान, मुकेश सिंह, प्रदीप ठाकुर, गौतम, मुकेश बेरा, प्रेम सिंह, रोशन सिन्हा, कुमार विशाल, दीपक साहू, शेखर कुमार, शशि शेखर, अंगद पाण्डेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छठ व्रतियों के बीच शीतला माता मंदिर निर्माण संस्था ने किया 111 सूप समेत फल का वितरण
शीतला माता मंदिर निर्माण संस्था गड़ाबासा (बागबेड़ा) में 111 सूप, नारियल और गागर समेत अन्य फल का वितरण आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि छठव्रतियों के बीच सहयोग कर आत्मा को शांति मिलती है और एक दूसरे को सहयोग कर खासकर वैसे गरीब परिवार जिनके मन मे छठ पूजा को लेकर लालसा है और पूजा करने में असमर्थ हैं वैसी माता-बहनों के लिए ये सेवा सहायक होगी। इस अवसर पर आनन्दी ओझा, अभिजीत दत्ता के आलावा मन्दिर कमेटी के ब्रजेश सिंह, अवधेश कुमार, झुन्नू कुंवर, महेश सिंह, संजय प्रसाद, विनय शर्मा, राजेन्द्र सोनकर, जय प्रकाश सिंह, अजोधी यादव, आयुष्मान सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।