जमशेदपुर : जमशेदपुर की प्रतिष्ठित कंपनी टिनप्लेट कंपनी में ठेका कर्मियों के साथ ठेकेदार द्वारा मनमानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को झारखंड मजदूर यूनियन और सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल ने टिनप्लेट कंपनी पहुंच कर मजदूरों की समस्याओं को जाना. इस संबंध में सामाजिक सेवा संघ और झारखंड मजदूर यूनियन के नेताओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार द्वारा ठेका कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. पूर्व की तरह न मजदूरों को पीएफ, ईएसआईसी की सुविधा दी जा रही है, न ही मजदूरों के पास रोजगार की गारंटी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ठेकेदार द्वारा ठेका कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दी जाती थी, लेकिन नए ठेकेदार ने सब बंद कर दिया गया है. इससे यहां के मजदूर चिंतित हैं. उन्होंने प्रबंधन और ठेकेदार को चेतावनी दी है कि अगर मजदूरों का शोषण जारी रहा तो, आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Jamshedpur : टिनप्लेट कंपनी में ठेकेदार पर कर्मियों के साथ मनमानी किये जाने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
[metaslider id=15963 cssclass=””]