
जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के रिश्तेदार सुरेंद्र देवगम पर अवैध तरीके से सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासी महिला की 7 एकड़ जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को आरटीआई कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने इस मामले का खुलासा करते हुए राज्य के गृह सचिव के नाम एक पत्र देते हुए आदिवासी महिला रत्ना सिंह मुंडा के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी देते हुए सदन ठाकुर ने बताया कि सुरेंद्र देवगम ने आदिवासी महिला रत्ना सिंह मुंडा के एमजीएम थाना अंतर्गत एदेलबेड़ा के समीप 7 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से 2004 में तत्कालीन अंचलाधिकारी की मिलीभगत से अपने नाम दर्ज करा ली है जिसका खाता संख्या 104, 105, 106, 107, 108 और 109 है. सभी जमीन आदिवासी महिला और उसके वंशजों का है, लेकिन जिला प्रशासन के अलावा राज्य के तमाम आला अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुरेंद्र देवगन लक्ष्मी गैस एजेंसी के मालिक बताए जाते हैं, जो फिलवक्त बाराद्वारी में रहते हैं.