
घाटशिला : मुसाबनी के रिक्रिएशन क्लब फुटबॉल मैदान में जमेशदपुर महिला फुटबॉल टीम और मुसाबनी महिला फुटबॉल टीम के बीच प्रतियोगिता में जमशेदपुर महिला फुटबॉल टीम ने कब्जा जमा लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुसाबनी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारे. कहा कि आज महिलायें खेल के मैदान के साथ साथ हर क्षेत्र में अपनी परचम लहरा रही है. प्रतियोगिता का संचालन धुनु टुडू ने किया. इस अवसर पर गणेश मुर्मू, भोलानाथ गोप, स्वपन, विनोद, चांद मार्डी, गौरा किस्कू, सिदो हेम्ब्रम,आकाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]