जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को आजसू पार्टी जुगसलाई नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन देकर होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को रोक लगाने की मांग की गयी है. उक्त अवसर पर तनवीर आलम उर्फ राजू ने बताया कि गरीबो की पार्टी जब से सत्ता में आई है तब से गरीबी नही गरीब को खत्म करने पर तुली हुई है. एक तरफ राज्य के मुखिया गरीबो के हमदर्द बनते है और दूसरी तरफ हर चीजो में वृद्धि कर राज्य के गरीब जनता का खून चूस रही है. एक तरफ राज्य की जनता कोविड 19 के प्रकोप से बाहर नही निकला है कि एक अतिरिक्त बोझ लादकर यह सरकार जनता को आत्महत्या करने को विवश है और इस होल्डिंग टैक्स को अविम्ब वापस ले अन्यथा आजसू जुगसलाई नगरपालिका आंदोलन की पहली पायदान रखी दिया है और आजसू पूरी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी. ज्ञापन देने में मुख्य रूप से तनवीर आलम, दिनेश जयसवाल, परवीन प्रसाद, समीर खान, अंकुश सैनी समेत अन्य मौजूद रहे.