जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के कर्मियों की तत्परता से सोमवार को एक जच्चा-बच्चा की जान बच गई. अस्पताल में इलाज को आई गर्भवती दीप शिखा का कैम्पस में ही प्रसव हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर नर्स और अस्पताल के कर्मी मौके पर पहुंच जच्चा-बच्चा को इलाज के लिए वार्ड में ले गए. महिला ह्यूम पाइप इलाके की रहने वाली है. उसके पति राहुल ने बताया कि 6 माह में ही उसकी पत्नी का बच्चा हुआ है. इस कारण बच्चा काफी कमजोर है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.