जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में रंगदारी नहीं देने पर चाकू मार कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया है. घायल लोगों के नाम ललित यादव, राकेश कुमार और संदीप हैं. ललित यादव ने बताया कि संजय दास सुबह छठ घाट पर आया और 5 हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा. नहीं देने पर धमकी दी. शाम को ललित यादव घर पहुंचा तो संजय दास कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और चापड़ चला कर ललित दास और उनके दो अन्य साथियों को घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.