गालूडीह : गालूडीह थाना अंतर्गत बेड़ाहातु पुल के पास एनएच 33 पर सोमवार दोपहर एक सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा घुसी. हालांकि, इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार में सवार होकर दो लोग आये थे, जो घाटशिला की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. घटना के बाद चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को खेत से सड़क पर पहुंचाया एवं फिर कार स्टार्ट कर चलता बना. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से जा रही थी.