जमशेदपुर : एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) से उनके धातकीडीह स्थित कार्यालय कक्ष में मिला. डीईओ को एक ज्ञापन सौंपने के पश्चात डॉ पवन पांडेय ने बताया कि फीस नहीं दिये जाने के कारण वहुत से बच्चों को वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. इसी समस्या को लेकर डीईओ से मुलाकात की गयी. उन्होंने डीईओ से कोरोना काल व इससे उपजे संकट को देखते हुए अभिभावकों को स्कूल की फीस जमा करने के लिए समय दिलाने की मांग की गयी. साथ ही मांग की गयी कि फीस जमा होने से पूर्व बच्चों को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति स्कूल द्वारा दी जाये. यानी फीस जमा नहीं होने की स्थिति में किसी भी बच्चे को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने से रोका न जाये. अन्यथा एनसीपी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और इसे लेकर उग्र आंदोलन करेगी.
Jamshepur : स्कूलों में फीस जमा करने के लिए अभिभावकों को समय मिले, सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिले : एनसीपी
[metaslider id=15963 cssclass=””]