खबरJamshepur rural - चाकुलिया में वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग का...
spot_img

Jamshepur rural – चाकुलिया में वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग का मानव-हाथी द्वंद पर कार्यशाला आयोजित, टोल फ्री नंबर जारी, जल्द बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप, देखें video

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल परिसर में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हाथियों की आवाजाही और मानव आवासों में घुसपैठ के बारे में वन विभाग को सचेत करने के लिए जमशेदपुर वन प्रमंडल द्वारा एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003456472 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक समीर महंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर महंती ने कहा कि विचारों के आदान प्रदान से ही समस्या का समाधान होता है. कहा की वन विभाग ने आज टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों को कुछ हद तक समस्याओं से समाधान करने का प्रयास किया है. ग्रामीण गांव में हाथी के आने की सूचना टोल फ्री नंबर पर फोन कर विभाग को दे, ताकि समय रहते विभाग के कर्मी आपके पास पहुंचकर सुरक्षा दे सके. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र को चिन्हित कर हाथियों के अनुकूल वातावरण तैयार करें ताकि हाथियों का रुख गांव की और ना हो. इसके प्रति विभाग चिंतन मंथन कर कार्य करें. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा की विभाग स्थल का चयन कर हाथियों के लिए प्रयाप्त योजना दे. वे सरकार और संबंधित मंत्री और पदाधिकारी से योजना को पारित कराने का काम करेंगे. विधायक ने लोगों से अपील किया की जंगल का संरक्षण कर अपनी जीवन को भी सुरक्षित करने में विभाग को सहयोग करें. मौके पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि इसके पूर्व भी दो बार हाथी मानव द्वंद पर कार्यक्रम किया गया है और कैसे हाथियों के उपद्रव पर प्रतिबंध लगाया जाए, इसपर पंचायत जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा कई सुझाव दिए गए थे. जिसमें एक टोल फ्री नंबर जारी करने का प्रस्ताव दिया गया था. जिसपर विभाग ने पहल करते हुए आज टोल फ्री नंबर जारी किया गया. कहा की जल्द ही व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण टोल फ्री नंबर पर हाथी के आने की सूचना विभाग को दे,विभाग के कर्मियों द्वारा त्वरित पहल किया जाएगा. अप्रैल माह से चाकुलिया वन क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र रहा है. ग्रामीणों के हर सुख दुःख में वन विभाग की पूरी टीम आप सभी के साथ है. हाथियों को गांव से दूर भगाने और लोगों को सुरक्षा देने में वन विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिससे लोगों को कम से कम क्षतिपूर्ति हो. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर हाथी के हमले से घायल बहरागोड़ा प्रखंड के स्वर्गछिड़ा निवासी गौरा मांडी को 95 हजार रुपए,चाकुलिया प्रखंड के सांपधरा गांव निवासी मोतीलाल महतो को 86 हजार रूपए और हाथी के हमले से मृतक के आश्रित मयूरनाचनी निवासी लक्ष्मीमनी बास्के को 3.75 लाख,बहरागोड़ा के धोलाबेड़ा निवासी सांवरी मुर्मू को 3.75 लाख,चाकुलिया के कालियाम गांव निवासी वसुमती देवी को 3.75 लाख रुपए मुआवजा राशि की शेष राशि की चेक दी गई. वहीं 199 किसानों ने हाथीयों से फसल को हुई नुकसान की मुआवजा देने की मांग की थी, जिसपर विभाग ने संबंधित आवेदकों के बैंक खातों में फसल क्षतिपूर्ति राशि कूल 11.97 लाख रूपए दे दी गई है. मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय,मुखिया शिवचरण हांसदा,राधानाथ मुर्मू,हिरामनी हांसदा,दासो हेम्ब्रम,पंसस बुबाई दास,समीर दास,गौतम दास,बलराम महतो,राकेश महंती,निर्मल महतो,राजा बारिक समेत वन विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रेंजर दिग्विजय सिंह ने दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!