
जामताड़ा: जामताड़ा जिला पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराधियों के लिए कुख्यात जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर- माधोपुर में साइबर पुलिस ने छापेमारी करते हुए नौ साइबर अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा है. जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर माधोपुर में छापेमारी के दौरान यह कामयाबी मिली है. जिसमें 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग बैठकर फिक्सिंग का काम कर रहे थे, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक ग्राहकों को फोन कॉल कर ठगने का काम करते हैं. इसी क्रम में छापेमारी किया गया. जिसमे सफलता मिली है। इनलोगों के पास से 13 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.