वनोत्पाद के लिए ग्रामीणों को उचित बाजार उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिलीं जमुना टुडू, मिला आश्वासन

राशिफल

चाकुलिया : खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से कृषि भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंच में पद्मश्री जमुना टुडू ने मुलाकात की. उन्होंने श्री पासवान से झारखंड के वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले विशेष फल-मूलों से सम्बन्धित बातें की और कहा कि जंगल महल के क्षेत्रों में पाये जाने वाले कई बेशकीमती फलों का सही खरीददार नहीं मिलता. इस कारण जंगल महल के ग्रामीण औने-पौने दामों में बिचोलियों के हांथों बेचते हैं. इससे ग्रामीणों के साथ साथ वन विभाग को भी नुकसान हो रहा है. जमुना टुडू ने बताया कि मंत्री राम विलास पासवान ने जानकारी दी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादातर ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के लिये कई तरह के अभियान चलाये हैं. इसमें इन दिनों कई छोटी बड़ी कम्पनियां फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम कर रही है. इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हो रहा है. श्री पासवान ने आश्वस्त किया है कि वे प्रयास करेंगे कि वन के फल-फूलों से लोगों को आमदनी हो. इसके लिये वे विभागीय स्तर पर उचित पहल करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!