जमशेदपुर:जपिओ जिन अर्जुन देव गुरु, फेर संकट जोन गर्भ न आयो…अर्थात गुरु अर्जुन देव का नाम सिमरन करने से कोई भी संकट नहीं आता. शुक्रवार को सिख धर्मावलंबियों ने पंचम पातशाह शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी को याद किया. मौका था गुरु अर्जुन देव जी के 416वें शहीदी दिहाड़े का. इस दौरान कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारों में संगत गुरु दरबार पहुंची और अपने हाजर नाजर जगत गुरु श्री गुरुग्रन्थ साहेब के सनमुख नतमस्तक हुई. मौके पर विभिन्न गुरुद्वारों में बुधवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहेब का भोग पड़ा.(नीचे भी पढ़े)
कीर्तन दरबार सजा, जिसमें गुरवाणी के उपदेशों से संगत निहाल हुई. प्रचारक व ग्रंथी सहबान ने गुरु जी की जीवनी से संगत को अवगत कराया और उनके बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित किया. अरदास उपरांत गुरुद्वारा कमेटियों की ओर से लंगर व शरबत और चना का वितरण संगत के बीच किया गया. चौक चौराहों में भी सिख संगठनों ने शबील लगाकर राहगीरों की सेवा की. गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान लखविंदर सिंह, चेयरमेन इंदरजीत सिंह, स्वीन्दर सिंह, रंजीत सिंह माथारू, गुरमीत कौर, तृप्ता कौर, परमजीत कौर, सुखजीत कौर, सिख नौजवान सभा का सहयोग रहा.(नीचे भी पढ़े)
सिखों की कुर्बानी अनुकरणीय : सांसद
बारीडीह गुरुद्वारा में पांचवें गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया. अखंड पाठ के भोग के उपरांत भाई जसपाल सिंह छाबड़ा एवं भाई जसपाल सिंह के जत्थे ने गुरु अर्जन देव जी के श्लोकों का गायन किया एवं बलिदान पर प्रकाश डाला.सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता एवं कमेटी के चेयरमैन अमरजीत सिंह राजा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल ने मत्था टेका और आम लोगों के बीच शरबत एवं चना प्रसाद का वितरण किया. सांसद ने कहा कि सिख गुरुओं की राष्ट्र एवं मानवता के प्रति सेवा भावना एवं बलिदान से सीख लेनी चाहिए. देश की आजादी एवं राष्ट्र निर्माण में कौम की भूमिका अनुकरणीय और पूजनीय है.बेस्ट पार्लियामेंट्री अवार्ड मिलने पर सिख संगत की ओर से निवर्तमान प्रधान जसपाल सिंह चेयरमैन मोहन सिंह महासचिव सुखविंदर सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर करतार सिंह, अमरजीत सिंह , राजेंद्र सिंह तरसिक्का, नौजवान सभा अध्यक्ष सुखराज सिंह सनी, बीबी हरदेव कौर, सतनाम कौर नरेंद्र कौर निर्मल कौर आदि सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थे और आम लोगों के बीच मीठा शरबत एवं चना प्रसाद का वितरण किया गया
सतगुरु के सच्चे सिख सतबीर सिंह बग्गा
दक्षिण मध्य छोटा गोविंदपुर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव तीसरी बार जीतने वाले सरदार सतबीर सिंह बग्गा को टेल्को गुरुद्वारा में गुरु घर की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. गुरु दरबार में प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि बग्गा गुरु जी के सच्चे सिख हैं और मानवता की सेवा कर रहे हैं और इस कारण उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है. हमें भी उनकी तरह धर्म जाति का भेदभाव छोड़ कर इंसान और समाज की सेवा करनी चाहिए.
इस मौके पर अकाली दल के राम किशन सिंह, सुखदेव सिंह एवं अन्य उपस्थित थे.
सोनारी की संगत में भी दिखी श्रद्धा
सोनारी गुरुद्वारा के परिसर में शहीदों के सरताज पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव महाराज के शहादत दिवस को समर्पित महान कीर्तन समागम आयोजित किया गया, जिसमें मशहूर रागी जत्था भाई साहिब भाई मनजीत सिंह जीं संत जी अमृतसर वाले ने संगत को निहाल किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार हरजीत सिंह विर्दी, गुरुशरन सिंह गोलन, गुरप्रीत सिंह, शमशेर सिंह सोही, राजेन्द्र सिंह,अस क़े वसन,धरमपाल सिंह,अमर सिंह,अमरजीत सिंह,दीदार सिंह, सतबीर सिंह,महिंदर सिंह भुई का सहयोग रहा.
बिष्टुपुर एन रोड में गुरुद्वारा कमेटी ने लगाई शबील
बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा एन रोड में शबील लगाई गई. इस दौरान झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, इंदरजीत सिंह, चंचल भाटिया एवं कई अन्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान प्रकाश सिंह, महासचिव त्रिलोक सिंह, ट्रस्टी हरभजन सिंह पनेसर, सुखदेव सिंह, मनदीप सिंह, ज्ञानी विक्रमजीत सिंह आदि का सहयोग रहा.
स्टेशन रोड में भी राहगीरों की सेवा:जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मेन रोड में छबील लगाई गई एवं चने का प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया, महासचिव कमलजीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह, मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह, सत्यवीर सिंह, राजू सिंह, जरनैल सिंह, चंचल सिंह उपस्थित थे.
आदित्यपुर में सूरज बार्डी बिल्डिंग कंपनी ने लगाई शबील:आदित्यपुर में सूरज बार्डी बिल्डिंग के प्रबंधक हरजीत सिंह बिट्टू एव रॉकी सिंह द्वारा आदित्यपुर मेन रोड पर शबील लगाई गई. इस मौके पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार हरेंद्र सिंह, बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक, शैलेंद्र सिंह, झारखंड विकास मंच के प्रधान गुरदीप सिंह पप्पू एवं कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
जमशेदपुर कोर्ट में लगाई गई शबील
श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित जमशेदपुर नए कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सम्मिलित प्रयास से वकीलों द्वारा छबील लगाई गई. अरदास के उपरांत आए हुए सभी वकीलों एवं उनके क्लाइंटो तथा अन्य व्यक्तियों के बीच मीठे जल, चना एवं कड़ाह प्रसाद बांटा गया.इस अवसर पर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक जज, फैमिली कोर्ट जज, सभी मजिस्ट्रेट , कोर्ट के सभी कर्मचारी एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वकील सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
टिनप्लेट में दशमेश सेवा दल ने लगाई शबील
टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती में दशमेश सेवा दल ने श्री अर्जुन देव जी का शहादत दिवस श्रद्धाभाव से मनाया. इस दौरान श्री गुरु अर्जुन देव जी की तस्वीर पर माल्यर्पण कर अरदास की गई. सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह, टिनप्लेट के प्रधान तरसेम सिंह, गुरदयाल सिंह शामिल हुए और राहगीरों में शरबत और चना प्रसाद का वितरण किया. इस दौरान अमरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, दलबीर सिंह, सुखपाल सिंह, सोहन सिंह, परमजीत सिंह, वरयाम सिंह, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, अवतार सिंह, अमरीक सिंह, प्रताप सिंह उपस्थित थे.
टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा में भी याद किये गए गुरु अर्जुन देव
गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुइलाडूंगरी में भी सिखों के पांचवें गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी का ज्योतिजोत (शहादत दिवस) मनाया गया. सर्वप्रथम सुबह में श्री अखण्ड पाठ के भोग के बाद बीबी जसबीर कौर और प्रभजोत सिंह मनी के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन गायन किया. मंच के संचालन के साथ-साथ बीबी बलविंदर कौर ने श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत पर प्रकाश डाला. आयोजन को सफल बनाने में सरदार रंजीत सिंह, जसवंत सिंह भोमा, दीदार सिंह, सिख नौजवान सभा, सिख स्त्री सभा का सहयोग रहा. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक संगत और राहगीरों के बीच चना और शीतल जल का वितरण किया गया.
साकची बाजार में शबील लगाई गई
साकची बाजार झंडा चौक में दुकानदारों ने गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित छबील लगाई.
यहां अरदास हुई और सरबत के भले की कामना की गई. गुरु अर्जन देव जी को बादशाह जहांगीर के आदेश पर यशा कानून के तहत शहीद किया गया था और उनकी याद में ही हर साल बाजार में इनके द्वारा आम लोगों के बीच चना और शरबत का वितरण किया जाता है. यहां समाजसेवी सरदार हरविंदर सिंह मंटू, युवराज सिंह जुगनू, डॉ उधम सिंह, अमरीक सिंह मिक्के, अजीत सिंह गंभीर, नरेंद्र सिंह निंदी, सोनू सिंह बिंद्रा, हरभजन सिंह पप्पू, दीपक गिल आदि ने अपनी सेवाएं दी.