खबर'जन भावना यात्रा' कोडरमा से होगी शुरू, मानगो बालीगुमा में युवा जदयू...
spot_img

‘जन भावना यात्रा’ कोडरमा से होगी शुरू, मानगो बालीगुमा में युवा जदयू की बैठक

राशिफल

जमशेदपुर : युवा जदयू ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. मानगो के बालीगुमा ग्रीन सिटी स्थित कार्यालय में दर्जनों युवक एवं महिलाएं पार्टी से जुड़ी. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक यादव ने की. कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह उपस्थित थे. युवा प्रदेश प्रधान महासचिव कौशल कुमार ने कहा कि निर्मल सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में युवा ने नीतीश कुमार मॉडल को घर-घर पहुंचा रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा कल, 25 सितंबर से ‘जन भावना यात्रा’ कोडरमा से शुरू होगी. तत्पश्चात हजारीबाग, बड़कागांव होते हुए 27 सितंबर को रामगढ़ पहुंचेगी. इस यात्रा में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ बिहार के मंत्री और झारखंड के प्रभारी रामसेवक सिंह भी शामिल होंगे. बैठक में जदयू के प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, युवा जदयू के सन्नी, बिट्टू दुबे, दिनेश गोराई, डीएन सिंह, राणा, रोहित, सुजीत, हेमंती दीदी, पिंटू कुमार, प्रदेश सचिव अजय कुमार आदि मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!