खबरBihar- Assembly-Elections- जदयू ने जारी किया पहली सूची, ददन पहलवान, अमरेंद्र पांडेय...
spot_img

Bihar- Assembly-Elections- जदयू ने जारी किया पहली सूची, ददन पहलवान, अमरेंद्र पांडेय समेत छह दागदार प्रत्याशियों का कटा टिकट

राशिफल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है. राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भी सीट बंटवारे का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. जेडीयू ने अपने कोटे से जिन प्रत्‍याशियों के नाम तय किए हैं, उन्‍हें पार्टी मुख्‍यालय बुलाया गया है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार उन्‍हें टिकट दे रहे हैं. पार्टी ने दागदार छवि के प्रत्‍याशियों को टिकट देने से परहेज किया है.जेडीयू ने मोकामा से राजीव लोचन को तो सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को टिकट दिया है. तारापुर से मेवालाल, बरबीघा से सुदर्शन, झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह, अगियाव से प्रभु राम, धोरैया से मनीष कुमार और जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है. डुमराव सेपार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा को टिकट दिया गया है. सुलतानगंज से ललित मंडल, जमालपुर से शैलेश कुमार, दिनारा से जयकमार सिंह तथा तारापुर से मेवालाल को प्रत्‍याशी बनाया गया है. जेडीयू ने अभी तक अभी तक पहले चरण के चुनाव के लिए टिकट दिए हैं.पार्टी ने ऐसे कई दबंग सीटिंग विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं. डुमरांव के जेडीयू विधायक ददन पहलवान और गोपालगंज विधायक अमरेंद्र पांडेय के टिकट काटे जाने की बात कही जा रही है. दोनों ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से मिलकर अपना पक्ष रखा है. डुमराव से ददन पहलवान की जगह पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा को टिकट दिया गया है. हालांकि, ददन पहलवान ने इसकी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि टिकट उन्‍हें ही मिलगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading