जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल सभागार में अधिवक्ताओं का सेमिनार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथित के रुप में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति न्यायाधीश एसएन पाठक, झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष अजित कुमार के साथ जमशेदपुर कोर्ट के न्यायाधीश सहित कई जज शामिल हुए. कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता भी मौजुद रहे. सेमिनार के साथ यहां पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली को याद किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर की गई. साथ ही यहां सभी ने पूर्ण निष्ठा भाव से न्यायलय कार्य की सेवा करने की सपथ भी ली. इस सेमिनार में राज्य के अधिवक्ताओं को किस तरह सरकारी लाभ मिल सके इस पर चर्चा की गई.