रांची: झारखंड राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत दो मई से शराब की बिक्री होनी है. इसके लिए जो आवश्यक तैयारियां होनी थी वह नहीं हो सकी है. राज्य की नयी उत्पाद नीति में कारोबारी अपना पूंजी फंसाने के लिए तैयार नहीं हो रहे है. अब तक बिक्री के लिए पांच प्रमंडल में छह थोक बिक्रेता रहेंगे,लेकिन केवल तीन ही निविदा पड़े, जिसमें एक को मानक पूरा नहीं करने पर अस्वीकृत कर दिया गया. एक बार फिर चार थोक विक्रेता के लिए निविदा निकाली जाएगी. जिसके लिए 13 मई तक निविदा डालने की अंतिम तिथि तय की गयी है. जिन थोक विक्रेता का टेंडर हुआ है, इनमें उत्तरी छोटानागपुर व दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची शामिल है. जिन थोक विक्रेता का टेंडर नहीं होने से संतालपरगना प्रमंडल,पलामू प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल व नार्थ छोटानागपुर वन के अधीन संचालित खुदरा शराब विक्रेताओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. जब तक सभी प्रमंडल का टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो दो थोक विक्रेता ही पूरे राज्य में शराब की आपू्र्ति करेंगे.(नीचे भी पढ़े)
जानकारी के अनुसार अब तक झारखंड राज्य में 1420 खुदरा दुकानों का चयन हो चुका है. झारखंड राज्य वेबरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के गोदाम से दुकानों में शराब की आपूर्ति होगी. जेएसबीसीएल के रांची, सरायकेला, धनबाद, देवघर, पलामू व रामगढ़ में गोदाम है, जहां से शराब की आपूर्ति होगी. ट्रांसपोर्टेशन की समस्याओं को देखते हुए विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करने जा रहा है.जिलों में कैश कलेक्शन के लिए अब तक एजेंसी का चयन नहीं हो सका है. शराब की बिक्री से प्रतिदिन जिलों में 80 लाख से एक-सवा सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन होता है. इसके लिए टेंडर में एसआइएस ने इच्छा जाहिर की है, लेकिन एसआइएस को इसका टेंडर नहीं मिलेगा..(नीचे भी पढ़े)
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उत्पाद सचिव ने ट्रैक एंड ट्रेस पर बैठक में सभी सहायक आयुक्त उत्पाद व अधीक्षक उत्पाद को ही टेंडर होने तक कैश कलेक्शन की जिम्मेदारी दे दी गई है. इस संबंध में उत्पाद आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि सरकार की ओर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 1420 खुदरा दुकानदारों का चयन कर लिया गया है. जेएसबीसीएल के छह गोदाम से शराब की सप्लाई होगी. थोक बिक्री के लिए छह के स्थान पर केवल दो ही फाइनल हुए है. शेष के लिए कवायद चल रही है. बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. दो मई से राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत ही शराब की बिक्री शुरू होगी.