जमशेदपुर : झारखंड के सर्विलेंस पदाधिकारी ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक उन्होंने राज्य के सभी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे पूर्व शार्प भारत.कॉम (www.sharpbharat.com) ने झारखंड को 26 मई को ही अवगत करवाया था. इसे लेकर दो दिन बाद जमशेदपुर सर्विलेंस पदाधिकारी ने भी सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने कहा है कि मंकी पॉक्स एक विषाणु से फैलने वाला रोग है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में देखा जा रही है. मुख्य रूप से यह यूके, यूएसए, यूरोप, आस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों में संक्रमित रोगी पाए गए है परंतु इस रोग में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
यह बीमारी मनुष्यों में जानवरों से फैलता है. इसका मुख्य लक्षण बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, सिहरन है. इसके बाद शरीर में दाने आ जाते है, जो फफोले बन कर उभरे है. आमतौर पर इस बीमारी को ठीक होने में 7 से 14 दिनों लगता है. वहीं लक्षणों की अवधि 2 से 4 सप्ताह होती है. दाने कभी चिकन पॉक्स जैसे होते है. यह उभरे हुए धब्बों के रूप में शुरू होता है, जो तरल पदार्थ से भरे छोटे-छोटे फफोले बनकर पपड़ी बनकर गिर जाते है.