खबरjharkhand-Assembly-Foundation-Day-जनप्रतिनिधियों को हमेशा संवेदनशील होना चाहिए- राज्यपाल, पक्ष व विपक्ष ही लोकतंत्र...
spot_img

jharkhand-Assembly-Foundation-Day-जनप्रतिनिधियों को हमेशा संवेदनशील होना चाहिए- राज्यपाल, पक्ष व विपक्ष ही लोकतंत्र की खुबसूरती- स्पीकर, राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की- हेमंत, माले विधायक विनोद सिंह को मिला बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान, उत्कृष्ट कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र व सम्मान राशि

राशिफल

रांची: झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस ने किया. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई व शुभकामनायें देता हूँ. कहा कि आज हम सब राज्य विधायिका की स्थापना की 22वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के तहत झारखंड राज्य का गठन देश के 28वें राज्य के रूप में हुआ. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ जिन्होंने जन-आकांक्षाओं को देखते हुए एवं इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से झारखण्ड राज्य का निर्माण किया. आज का दिन सभी के लिए आत्म-चिंतन का भी दिन है कि लोकतंत्र के इस मंदिर ने जन-अपेक्षाओं को पूर्ण करने की दिशा में कहां तक सफलता अर्जित कर पाई हैं और आगे किन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. गौरव की बात है कि वैश्विक मंच पर हमारे देश को विश्व में लोकतंत्र की जननी कहा जाता है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वेसर्वा होती है. लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा और विश्वसनीयता अक्षुण्ण रखना सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है, क्योंकि जनप्रतिनिधियों के आचरण और व्यवहार पर ही प्रतिनिधि संस्थाओं की गरिमा निर्भर करती है. मेरे पास आने वाला व्यक्ति किस दल, जाति और धर्म का है, यह मैंने कभी भी नहीं देखा और न ही जानने की कोशिश की. आज भी मेरी जीवनशैली वैसी ही है. (नीचे भी पढ़े)

राजनीति का मकसद ही लोगों की सेवा करना तथा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होना चाहिये. इसी तरह वि्धानसभा अघ्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने भी कहा कि लोकतंत्र का सही मायने पक्ष व विपक्ष का रहना जरुरी है. मुख्य अतिथि से रुप में सीएम हेमंत सोरेन मौजूद थे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य अब युवा हो गया है. अब जरुरतों के अनुसार काम को करना है और झारखंड को एक विकसित राज्य बनाना ही लक्ष्य है. यहां की ज्यादा आबादी पिछड़े व आदिवासी है. उनके जीवन स्तर को आगे कैसे बढ़ाया जाए. इस बात पर अब जोर देने की जरुरत है.लंबे अरसे के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री एक साथ मंच साझा किया. इस दौरान बगोदर के माले विधायक विनोद सिंह को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान दिया गया. साथ ही विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया. विधानसभा के संयुक्त सचिव घनेश्वर राणा, निजी सहायक अमित दास, वरीय सचिवालय सहायक अनावरुल हक, चालक हेमंत चौरसिया व अनुसेवक अजित नारायण को प्रशस्ति पत्र व सम्मान राशि दिया गया. साथ ही शहीदों के परिजनों, खिलाड़ियों व मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया.(नीचे भी पढ़े)
शहीदों के परिजनों को मिला सम्मान: शहीद मेजर सम्राट मैती,शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार, शहीद कुलदीप उरांव, शहीद ठाकुर हेंब्रम, शहीद जवान शंकर नायक, शहीद संदीप सिंह, शहीद संदीप पाल, शहीद चितरंजन कुमार.
उत्कृष्ट कार्य के लिए जवानों को मिला सम्मान: मेजर कर्नल राजेश सिंह, मेजर कुमार अंकुर,मोहम्मद जावेद, कर्मदेव उरांव, फेलिक्स पेट्रिक पिंटू,
खिलाडियों को मिला सम्मान: लॉन बॉल खिलाड़ी-रूपा रानी तिर्की,लवली चौबे, फुटबॉलर अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू लिंडा, अंजलि मुंडा, अनिता कुमारी व सुधा अंकिता तिर्की शामिल है. साथ ही इंटर के मानसी साहा, प्रिया कुमारी व निक्की कुमारी, मैट्रिक में तनु कुमारी, अभिजीत शर्मा, तानिया शाह, रिया कुमारी,निशा वर्मा,निशु कुमारी शामिल है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो द्वारा लिखित पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading