रांची : झारखंड के आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर छापामारी कर बड़े पैमाने पर एक करोड़ रुपये मूल्य के हेरोइन, ब्राउन शुगर, एमफेटामिन (कोकिन) पाउडर नामक मादक पदार्थ बरामद किया है. एटीएस ने ट्रेन संख्या 13026 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके बाद से ये मादक पदार्थ बरामद किये गये. (नीचे भी पढ़ें)
पकड़े गये लोगों में पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना निवासी पावती देवी, पश्चिम बंगाल नार्थ 24 परगना निवासी मीरा चौधरी और बिहार के बक्सर के रहने वाले लाल बाबू चौबे को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हेरोइन मिक्स क्रिस्टल 350 ग्राम कट, 10330 रुपये नगद बरामद किया है. इन लोगों ने एटीएस के लोगों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा झारखंड सहित अन्य राज्यों के कई बड़े ड्ग पैडलर और ड्रग तस्करी के गिराहों का खुलासा किया गया है.