दुमका : झारखंड के दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इसमें जेल गेट पर तैनात संतरी बाल-बाल बच गये. दुमका के टाउन थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल गेट पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, इस गोलीबारी में संतरी बाल-बाल बच गये. घटना शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस बीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस फायरिंग को जमशेदपुर के गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह दुमका जेल में बंद है. इसको लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं उसको निशाने पर लाकर तो कोई दहशत फैलाने की कोशिश की है. घटना की सूचना मिलने केबाद दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है.