रांची: रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित इचाडीह गांव के पास सोमवार तड़के सुबह पांच बजे सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं इस सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए. सभी घायल व्यक्ति की इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा सुबह पांच बजे हुई. बताया जा रहा है कि राजधानी बस कोलकाता से रांची आ रही थी. उसी समय यह हादसा हुआ. फिलहाल घटनास्थल पर बुंडू डीएसपी और तमाड़ थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है. बताया जा रहा है कि इसमें 5 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.