
रामगढ़ : टाटा स्टील के कर्मचारी अमरजीत प्रसाद सिन्हा के बेटे की शादी के पहले आयोजित तिलक समारोह में कॉफी मशीन फट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. यह घटना झारखंड के रामगढ़ जिला में यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि रामगढ़ जिला के घाटोटांड़ में यह घटना घटी थी. स्थानीय ड्राइवर हाट में तिलक समारोह चल रहा था. इसी दौरान अचानक से कॉफी मशीन फट गया, जिससे कॉफी मशीन के टंकी में ही ब्लास्ट हो गया. इससे कॉफी मशीन ऑपरेटर भी गंभीर रुप से घायल हो गया. उसको तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इस घटना में तीन बच्चे समेत चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि ओवरहीट होने के कारण कॉफी मशीन फट गया, जिससे कॉफी मशीन ऑपरेटर 40 वर्षीय राजू यादव की मौत हो गयी जबकि एक वेटर अजीत कुमार घायल है. तीन घायलों में दस वर्षीय आयुष, 7 वर्षीय प्रत्युष और 14 साल का प्रथम सिन्हा शामिल है. कितना ज्यादा ब्लास्ट हुआ था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर के गैरेज में मशीन रखी थी और जैसे ही ब्लास्ट हुआ, वैसे ही गैरेज का छत उड़ गया. अमरजीत प्रसाद सिन्हा टाटा स्टील के कोलियरी में कार्यरत है. यह घटना गुरुवार की देर रात को हुई.