
दुमका: दुमका जिले के दुमका- हंसडीहा एनएच पर गुरुवार को एक तेल टैंकर में भीषण आग लग गयी. इसके बाद तेल टैंकर ब्लास्ट कर गया. जिसके बाद आस पास खड़ी तीन यात्री बसों में भी आग की लटपें पहुंची और धीरे धीरे उसमें आग लग गयी. तीन बसें दुमका से भागलपुर चलती है. जिसके बाद लोगों को चित्कार से कोहराम मच गया. घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर टैंकर चालक का शव मिला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क गर्म होने के कारण घर्षण से टैंकर के टायल में आग लगी. जिसके बाद टैंकर असंतुलित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया और आग लग गयी. कुछ ही मिनट में टैंकर ब्लास्ट कर गया.(नीचे भी पढ़े)

इस विस्फोट के कारण 11 हजार का करंट प्रवाहित होने वाला बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिसके बाद एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. विस्फोट के कारण आस पास के घरों को नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. मौके पर उपस्थित लोगो ने बताया कि जिन पांच यात्री बसों में आग लगी, उनमें एक भी यात्री सवार नहीं थे. सभी बसें एक लाइन होटल में ठहरी थी और यात्री भोजन करने के लिए उतरे थे.जेसीबी से मलवे को हटाने का काम चल रहा है.चारों तरफ धुआं और कालिख नजर आ रहा है.