लातेहार: झारखंड के लातेहार में शनिवार की रात संबलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में 8 से 10 हथियार बंद डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया. डकैतों ने चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट की. उनके मोबाइल, पैसों के साथ-साथ जेवरातों को भी लूट लिया, यात्रियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से 8-10 राउंड फायरिंग भी की गई. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस के एस 9 बोगी में सवार डकैत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक कर फरार हो गए. इधर हथियारबंध डकैतों द्वारा की गई ट्रेन में लूटपाट से पूरा महकमे में हड़कंप हुआ है. यात्रियों ने उनके साथ लाखों रूपये की लूट का आरोप लगाया है. बता दें कि पूरी घटना झारखंड के लातेहार स्टेशन और बरवाडीह स्टेशन के बीच की है. यात्रियों के मुताबिक जैसे ही देर रात संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस लातेहार स्टेशन से निकली. इसी वक्त 8-10 हथियार बंद डकैत ट्रेन की एस 9 बोगी पर सवार हो गए.(नीचे भी पढ़े)
डकैतों ने पहले तो यात्रियों के अंदर खौफ बनाने के लिए हवाई फायर किए, इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दौरान विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गई. महिलाओं ने जो सोने-चांदी पहने थे उन्हें भी डकैतों ने लूट लिया. जम्मूतवी ट्रेन के डाल्टनगंज स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे तक ट्रेन डालटेनगंज स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारी पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे यात्रियों को समझाया लेकिन यात्री कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से डॉक्टर की टीम को बुलाकर घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा मामले को दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल लूटपाट में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है.