खबरJHARKHAND BIG NEWS : हजारीबाग में कोयला लदी चलती ट्रक अल्टो कार...
spot_img

JHARKHAND BIG NEWS : हजारीबाग में कोयला लदी चलती ट्रक अल्टो कार पर गिरी, तीन लोग जिंदा जले, तीन घायल, खलासी बचा, फरार

राशिफल

हजारीबाग ट्रक का घटना के बाद का हाल.

हजारीबाग : हजारीबाग के टाटीझिरना थाना क्षेत्र स्थित बेनी नदी पुल पर कोयला लदे ट्रक के अल्टो कार पर गिर जाने से घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कोयला लदा ट्रक जैसे ही कार पर गिरी, वैसे ही ट्रक और कार में आग लग गयी, जिससे तीन लोग जिंदा जल गये. गाड़ियों के नीचे दो लोग दबे रह गये, जिसको किसी तरह लोगों ने निकाला, जिसको स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है. अल्टो कार पर सवार मोहम्मद जमालुद्दीन और मोहम्मद तौफीक के साथ ट्रक चालक कैलाश की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायलों में 28 वर्षीय मल्लिका, 35 वर्षीय अशरफ और 18 वर्षीय सन्ना प्रवीण शामिल है, जिसका इलाज चल रहा है. ट्रक का खलासी सुरक्षित था, जो वहां से भागने में कामयाब रहा. घटना के बारे में घायलों ने बताया कि ट्रक संख्या जेएच02-एएक्स-7509 हजारीबाग की ओर से आ रहा था.

अल्टो कार का हाल

इसी दौरान पुल पर ट्रक अल्टो कार पर उलट गयी. ट्रक में कोयला लदा था, जिस कारण आग तेजी से पकड़ ली और सबको जलाकर राख में तब्दील कर दी, जिससे ट्रक चालक और अन्य दो जलकर मर गये जबकि तीन घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मरने वालों में चालक कैलाश पासवान बोकारो के बेरमो का रहने वाला है जबकि अल्टो कार पर सवार लोग गिरीडीह के सरिया के रहने वाले है. वे लोग 28 वर्षीय मल्लिका की तबीयत बिगड़ने पर उसके इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही यह घटना हो गयी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading