Jharkhand bihar cricket BIG loss – एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाले क्रिकेटर रणधीर सिंह का निधन, जमशेदपुर में रहते थे, टाटा स्टील में करते थे काम

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रणधीर सिंह का बुधवार को बोकारो में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. एकीकृत बिहार रणजी टीम के कप्तान रहे रणधीर सिंह ने 1981 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया था. इसके बाद 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दूसरा और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. (नीचे भी पढ़ें)

इसी मैच में उन्होंने गार्डन ग्रीनीज को आउट कर अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया. रणधीर सिंह ने 1978 से 1989 के बीच 65 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिनमें उन्होंने 146 विकेट हासिल किये. वे जमशेदपुर के बारीडीह क्षेत्र में रहते थे और टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में कार्यरत थे. उनके निधन पर झारखंड-बिहार के पूर्व क्रिकेटरों ने शोक जताया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!