रांची: राजधानी रांची में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 122वीं पुण्यतिथि 9 जून को मनाई गई.विदित हो कि आज ही के दिन साल 1900 में भगवान बिरसा मुंडा का निधन हुआ था. मौके पर बिरसा मुंडा के समाधि स्थल कोकर डिस्टलरी पुल के समीप स्थित प्रतिमा पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,राज्यसभा सदस्य महुआ माजी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.इसके बाद राज्यपाल और सीएम बिरसा चौक भी गए,जहां पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक ही गाड़ी से कोकर के समाधि स्थल पहुंचे.इसके बाद ये बिरसा चौक के लिए रवाना हो गए. वहां पर भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय, मनन चिंतन केंद्र का निर्माण कराया गया है और अब सीमित समय के साथ चालू भी कर दिया गया है. इसमें झारखंड आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों के संघर्ष की गाथा नयी पीढ़ी के लोग देख रहे हैं. राज्यपाल ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर लोगों से चलने की अपील की.(नीचे भी पढ़े)
इधर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया.इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि धरती आबा ने झारखंड के संदर्भ में जो सपना देखा था,जो सोच थी,उसको धरातल पर कैसे पहुंचाया जाए,इसके लिए बढ़-चढ़कर प्रयास करना होगा.कोकर बिरसा मुंडा समाधिस्थल पर कमियां है,वहां जीर्णोधार करने की आवश्यकता है.आज जो लोग बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर उपवास पर सीएनटी, एसपीटी एक्ट को लेकर बैठे थे उसकी रक्षा होनी चाहिए.अबुआ राज्य की गठन के लिए राज्य की जनता ने जिस सोच के साथ गठबंधन सरकार को को मौका दिया है,इसपर हमलोगों को खरा उतरना होगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए कहा कि आज पूरे राज्य भर में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि वृहद रूप से मनाई जा रही है.बिरसा मुंडा की सोच आज भी प्रासंगिक है.वीर बिरसा मुंडा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में राजीव रंजन प्रसाद,डॉ राकेश किरण महतो,सतीश पॉल मुंजनी,संजय लाल पासवान,कुमार राजा, मदन मोहन शर्मा,जगदीश साहु,निरंजन पासवान,रियाज अहमद,सुरेन राम,कुमार रजनीश,छोटू सिंह,नेली नाथन,केदार पासवान,गुंजन सिंह,शशिभूषण राय,विनय सिन्हा दीपू,अजय कुमार,आनंद जालान,वारिश कुरैशी,रामानंद केशरी आदि शामिल थे.