जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. ओड़िशा राज्य के 12 लोकसभा क्षेत्रों की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी किया जाना है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. सांगठनिक तौर पर क्या कुछ किया जा सकता है, इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिनेशानंद गोस्वामी को दिशा निर्देश दिये. नयी दिल्ली स्थित उनके आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान झारखंड को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा ओड़िशा में किस तरह की तैयारी की जानी है, इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी. हालांकि, खुद डॉ गोस्वामी ने कुछ नहीं कहा, सिर्फ कहा कि पार्टी के स्तर पर बातचीत हुई है.