Jharkhand bokaro clinic inauguration- बोकारो के सुंदर स्टील प्लांट में क्लीनिक का हुआ उदघाटन, ग्रामीणों और आस-पास के लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं : ओम प्रकाश

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : झारखंड के बोकारो के बालीडीह के लोगों के लिए सुंदरम स्टील प्लांट ने श्रीयांश क्लीनिक का सुंदरम स्टील प्लांट के अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल के द्वारा उदघाटन किया गया. ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बालीडीह, बियादा, गोड़ा बालीडीह में आदिवासी और ठेका मजदूरी करने वाले लोग रहते है. यहां के लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता था. अगर किसी का तबीयत खराब हो जाए तो उनको बहुत दूर जाना पड़ता था. (नीचे भी पढ़ें)

इसे ध्यान में रहते हुए इस क्लीनिक का उदघाटन किया गया है. सुंदरम स्टील प्लांट के अधिकारियों द्वारा बैठक कर वहां बालीडीह में एक छोटा सा क्लीनिक के रूप में डॉक्टरों के साथ सेवा चालू किया गया हैं, जो यहां के गरीब और आदिवासियों को थोड़ा राहत इलाज किया जाएगा और सरकार से बातचीत करके यहां पर एक बड़ा सा अस्पताल खुलने का प्रयास किया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!